फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- फर्रुखाबाद । कस्बा नवाबगंज में यातायात पुलिस ने मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से लगभग दो दर्जन वाहनों के चालान किए और दो टेम्पो को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया। यातायात पुलिस टीम द्वारा नगर के मुख्य चौराहे और तिराहे पर विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान लगभग 20 बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों, तीन सवारी ढोने वाले दो पहिया वाहनों, और सीट बेल्ट न लगाए चार पहिया वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा, नियम उल्लंघन के चलते दो टेम्पो को भी सीज करने की कार्रवाई की गई। चालान होते देख कई दो पहिया वाहन चालक यातायात पुलिस को देखकर घबरा गए और गलियों से होकर भागते नजर आए।इस अभियान में यातायात प्रभारी के साथ आर...