गाजीपुर, नवम्बर 5 -- जखनिया। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा पदुमपुर राम राय में ग्राम प्रधान रामआधार गुप्ता के रक्त परीक्षण के साथ रात्रि फाइलेरिया परीक्षण अभियान की शुरुआत की गई। ग्राम प्रधान के प्रयास से ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए जांच में सक्रियता से भाग लिया। जांच टीम ने बताया कि यह परीक्षण रात्रि 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच किया जाता है, क्योंकि इस समय माइक्रोफाइलेरिया रक्त में अधिक सक्रिय होते हैं। यह जांच लसीका फाइलेरियासिस रोग के निदान के लिए की जाती है। यह अभियान 4 से 6 नवंबर तक पदुमपुर राम राय, 7 से 9 नवंबर तक रामपुर बलभद्र और 9 से 11 नवंबर तक जलालाबाद में चलेगा। टीम में रामश्रय दास, मोरारजी, आशा वंदना और मानवेन्दु पांडेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...