मैनपुरी, अगस्त 26 -- ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम भवानी नगर में मासिक धर्म स्वच्छता व जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं व बालिकाओं ने बड़ी संख्य में प्रतिभाग किया। जागरूक कर सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। मंगलवार को यूनिचार्म कंपनी व वंशम लाइफ फाउंडेशन द्वारा गांव-गांव मासिक धर्म में स्वच्छता बरतने के लिए अभियान चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो शुरू किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभा देवी ने महिलाओं व बालिकाओं को बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इससे जुड़ी किसी भी समस्या पर खुलकर बात करनी चाहिए। आमतौर पर महिलाओं द्वारा इसे छुपाया जाता है और उन्हें व उनकी बेटियों को बाद में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया ज...