फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अलग अलग थाना क्षेत्रों से गायब हुयीं 32 लड़कियों को 14 दिन का विशेष अभियान चलाकर पुलिस की टीम बरामद करेगी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने थानेदारों को निर्देशित कर दिया है। इसमें थाना पुलिस की मदद एसओजी और सर्विलांस भी करेगी। ऐसे में अब उन परिवारों को राहत मिलेगी जो लड़कियों के चले जाने से परेशान थे। अलग अलग थानों में अपहरण के मुकदमे भी ऐसे मामलों मेें दर्ज हैं। कादरीगेट, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद और फतेहगढ़ कोतवाली में सबसे ज्यादा लड़कियों के चले जाने के मुकदमे हैं। महिला अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने शुरुआत से ही साफ कर दिया था कि इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।अब जब उन्हें पता लगा कि 32 लड़कियां अलग अलग थाना क्षेत्रों से जा चुकी हैं। इसमें अपरहण के मामलों में मुकदमा भी दर्ज है...