फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 2 -- फर्रुखाबाद। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य शत प्रतिशत नहीं हो पाया है। न्याय पंचायत स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जब बैठक की तो यह जानकारी हुई। डीएम ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने आवंटित क्षेत्र में कर्मियों के माध्यम से पीएम सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियो की शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रत्येक कार्मिक का लक्ष्य निर्धारित करें। जो प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट दें और इसकी समीक्षा भी की जाए। डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत को उपलब्ध करायी गयी विभिन्न सूचियों के सापेक्ष ऐसे किसानों की सूची तैयार की जाए जिनकी फार्मर रजिस्ट्री विभिन्न कारणों से नही बन पा रही है। यह सूची संबंधित पंचायत सचिव और प्रधान से प्रमाणित कराकर खंड...