पाकुड़, फरवरी 14 -- पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका प्रखंड के गांवों में घूम-घूमकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। अभियान के पांचवें दिन चिकित्सक डॉ मंजर आलम, बीपीएम प्रभात कुमार दास सहित अन्य पर्यवेक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों, बच्चों समेत अन्य लोगों को समझा कर दवा खिलाई। इस बाबत चिकित्सक डॉ मंजर आलम ने बताया कि दवा का सेवन हर एक व्यक्ति को जरूर करना चाहिए क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। दवा हाथीपांव जैसी लाइलाज बीमारी से रक्षा करती है। फाइलेरिया की आइवरमेक्टिन दवा को खाने के लिए लोगों को बूथों तक जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...