अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। शहर के आजाद रोड समेत सार्वजनिक जगहों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने सोमवार को अभियान चलाया। नगर पालिका के कर अधीक्षक केशव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस संग पालिका की टीम ने आजाद रोड पर गांधी मूर्ति चौराहे से माधो सिनेमा, आईएमइंटर कालेज चौराहा, अर्जुन सिनेमा, जेएस हिन्दू इंटर कालेज चौराहा, मंडी चौब चौराहा, मुरादाबादी गेट से कैलसा बाईपास चौराहे तक अभियान चलाया। इसमें सड़क के दोनों तरफ ठेले, खोमचे और स्टाल लगाकर किए गए अतिक्रमण को पालिका कर्मचारियों ने हटवाया। अभियान के दौरान कर्मचारियों की दुकानदारों, भवन स्वामियों व अतिक्रमणकारियों से नोकझोंक भी हुई। टीम ने आखिरकार भट्टी, तख्त, फड़ आदि को जब्त करते हुए अतिक्रमण हटवाकर ही दम लिया। ईओ डा़ बृजेश कुमार ने बताया कि चिन्हित जगहों पर दोबारा अतिक्रमण करने वाल...