बाराबंकी, जून 19 -- बाराबंकी। नगर पालिका की तरफ से बृहस्पतिवार को नगर के कुछ हिस्सों में उत्पाती बंदरों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ की गई। इसके बाद पकड़े गए बंदरों को शहर से बाहर लेकर जाकर छोड़ दिया गया। इस समय शहर के अधिकांश हिस्सों में बंदरों के उत्पात से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। छतों से लेकर घरों की आंगन तक उछल कूद मचाने वालों बंदरों के चलते लोग प्राय: भयभीत रहते हैं। इस दौरान सामानों को नुकसान पहंुचाना उनकी दिनचर्या में शामिल है। इधर मौसम का मिजाज बदलने की वजह से कई जगहों पर उत्पाती बंदर हमलावर होते जा रहे हैं और लोगों को काट कर जख्मी कर दे रहे हैं इसकी शिकायत लोगों ने नगरपालिका से की थी। लोगों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नपा की तरफ से टीम गठित कर उत्पाती बंदरों को अभियान चलाकर पकड़ा गया। नगर के सत्यप्रेमी मोहल्ले से बंदरों...