बाराबंकी, सितम्बर 19 -- जैदपुर। पशुविभाग ने शुक्रवार को अभियान चलाकर मवेशियों को पकड़ कर गोशाला भेजा। हरख ब्लाक की बीडीओ प्रीती वर्मा के निर्देश पर ग्राम पंचायत कोला में शुक्रवार को पशुचिकित्सक डा. सुनील कुमार, रोहित कुमार, दुर्गेश, चन्देश, सहित कई लोगों के साथ गांव पहुंचे। गांव में सड़कों व गलियों में छुट्टा घूम रहे दस मवेशियों को पकड़ कर गोशाला भेजा। पशु विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से ग्रामीण काफी खुश नजर आए। इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा। अगर कहीं से सूचना मिलती है तो गाड़ी भेज कर मवेशियों को पकडवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...