लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- मोहम्मदी में सांड़ के हमले से दरोगा की मौत के बाद प्रशासन जागा है। नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने विशेष अभियान चलाकर 26 सांड़ों को पकड़कर संरक्षित गोशालाओं में भेजा है। यह अभियान दो जुलाई तक चलाया गया। नगर क्षेत्र में लंबे समय से सांड़ ट्रैफिक में बाधा बनने के साथ-साथ राहगीरों के लिए खतरा भी बनते जा रहे थे। नगर पालिका की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। मोहम्मदी में सांड़ के हमले से दरोगा की मौत हो गई थी। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नगर पालिका की टीमों ने अभियान के दौरान सांड़ों को पकड़ा। पकड़े गए सभी सांड़ों को पास की गोशालाओं में भेजा गया है, जहां उनके लिए चारा, पानी और पशु चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...