सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर। शहर के पुराने सीतापुर में बुधवार को नाले की सफाई की गई है। यहां पर बीते कई दिनों से नाले में गंदगी जमा हो गई थी। जिससे आस पास के निवासियों का यहां पर रहना मुश्किल हो गया था। साथ ही संक्रमण का खतरा भी बना हुआ था। जिसको देखते हुए नगर पालिका सीतापुर ने इस नाले को साफ करवाया है। वहीं महोली के कई मोहल्लों में बुधवार को सफाई अभियान चला। साथ ही डोर टू डोर कूडे को भी उठवाया गया है। लोगों ने बताया कि कस्बे के कई मोहल्लों में कूड़े के ढेर लगे हुए थे। इन कूड़े के ढ़ेर से सभी को दिक्कत होती थी। जिसको लेकर नगर पंचायत के द्वारा कई वार्डों की सफाई करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...