प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 'नशा मुक्त भारत अभियान के तहत श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान प्रचार रथ के साथ मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी बीके त्रिलोक मधुवन ने बताया कि आधुनिक समय में बीड़ी, सिगरेट व पान मसाला आदि चीजों के साथ काम, क्रोध, लोभ और अहंकार का नशा चढ़ा हुआ है। ध्यान विधि के माध्यम से लोग अपने मन को मजबूत कर अपने शक्तियों को बढ़ाकर नशे से मुक्त रह सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...