फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- नूंह। नूंह पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत रविवार को तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया। अभियान में अब तक 36 वांछित आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस की लगातार छापेमारी से अपराधियों में दहशत फैल गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार चल रहा है और 20 नवंबर तक विशेष सघन कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का मकसद कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और अपराधियों को पकड़कर जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना है। सीआईए, क्राइम ब्रांच, पीओ स्टाफ और थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने दिन-रात छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कई आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और गंभीर धाराओं में वांछित थे। पहले चरण में 33 फरार आरोपी पकड़े गए थे, जबक...