लखनऊ, सितम्बर 30 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नवरात्र के अवसर पर खाद्य पदार्थों की जांच का दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में मोबाइल प्रयोगशाला द्वारा प्रमुख बाजारों में मिलावट की जांच के साथ ही जागरूक भी किया गया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. रोशन जैकब के निर्देश पर 29 व 30 सितंबर को चले विशेष अभियान में प्रदेश के 36 जिलों में खाद्य पदार्थों जैसे-पनीर, घी, खोया, खाद्य तेल एवं बेसन आदि की मोबाइल प्रयोगशाला द्वारा मंडियों व प्रमुख बाजारों में प्राथमिक जांच की गई। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिवसीय अभियान में 1688 निरीक्षण किये गये। 667 स्थानों पर छापेमारी की गयी और 779 नमूने संग्रहीत किए गए। 157 कुंतल से अधिक मात्रा की खाद्य सामग्री जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 20 ला...