मऊ, जून 11 -- घोसी। तहसील अंतर्गत नगर में मंगलवार को अभियान चलाकर मधुबन मोड़ से तहसील मुख्यालय तक सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमा को हटवाया गया। नपं ईओ की मौजूदगी में जेसीबी ने अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। नगर पंचायत प्रशासन ने दुबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कस्बे में मधुबन मोड़ से तहसील मुख्यालय तक सड़क किनारे ठेले लगाने के साथ ही दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। इससे आए दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। वहीं राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अतिक्रमण के चलते दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बना हुआ था। आए दिन वाहनों के जाम लगने से राहगीर काफी परेशानी का सामना करते थे। जिसको संज्ञान में लेकर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने जेसीबी लगवाकर सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। सा...