चाईबासा, अगस्त 29 -- चाईबासा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान एमडीए आईडीए कार्यक्रम के तहत पश्चिम सिंहभूम में फाइलेरिया रोधी दवाइयों का सेवन कराया गया। इस कार्यक्रम के तहत संत विवेका इंग्लिश उच्च और मध्य विद्यालय में 1260, एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय में 554, लूथरन उच्च विद्यालय में 477 विद्यार्थियों को दवा दी गई। इसके अलावा, संत विवेका इंग्लिश स्कूल में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों और सभी शिक्षकों को भी दवा दी गई। आयुक्त कार्यालय में 56 अधिकारियों और कर्मियों को भी दवा दी गई। कुल 2347 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाइयों का सेवन कराया गया। इस कार्यक्रम में डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, डॉ सुजाता महतो, अहसन फारूक, रजनीश पूर्ति, बिनीता महतो, मनोरंजन कुमार, फुलमनी मिंज, जूही लकड़ा, गोरती कच्छप और 30 प्रशिक्षु एएनएम शामिल थीं।

हि...