महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बिल में हेराफेरी को रोकने के लिए बिजली विभाग ने स्मार्ट मीट लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गति पकड़ रही है। उपखंड अधिकारी इंजीनियर आशुतोष त्रिपाठी एवं अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने नेतृत्व स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान के तहत 15 व्यावसायिक उपभोक्ताओं के वहां पहुंच कर स्मार्ट मीटर लगवाया। इस दौरान इंजीनियर आशुतोष त्रिपाठी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वह समय से बकाए बिजली बिल का भुगतान जमा कर दें। साथ ही स्मार्ट मीटर लगवाने में सहयोग करें। प्रत्येक उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...