मैनपुरी, नवम्बर 13 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके को लेकर गुरुवार को एसडीएम नीरज द्विवेदी व सीओ सच्चिदानंद की नेतृत्व में नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम मोहल्ला फर्दखाना स्थित आतिशबाजी विक्रेता उमेश जैन के आवास पर पहुंचे। जहां दीपावली के बाद वापस जाने वाली आतिशबाजी का कुछ सामान बरामद हुआ। जिसे टीम ने जब्त कर लिया है। एसडीएम ने बताया कि दिल्ली में हुई बम विसफोट की घटना को लेकर शासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में नगर में वाहनों व आतिशबाज से संबंधित गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...