मऊ, अप्रैल 18 -- मुऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों में अवैध अस्थाई अतिक्रमण को चिह्नित कर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि सीमा का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने को भी कहा। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को किसी भी दशा में अनाधिकृत वाहनों को सड़क पर खड़ा न रहने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा। ...