मेरठ, मई 5 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता मुख्यमंत्री का अभियान खत्म होते ही सड़कों पर ई रिक्शा की मनमानी फिर शुरू हो गई है। अपंजीकृत और जर्जर बाहर निकल आए हैं और धड़ल्ले से सवारियां ढो रहे हैं। 23 मार्च को लखनऊ में संपन्न हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में अभियान चलाकर अपंजीकृत और अवैध रूप से संचालित रिक्शा पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। स्पष्ट बोला गया था कि बिना रजिस्ट्रेशन ई रिक्शा किसी भी दशा में संचालित न हों। जिले में भी अभियान शुरू हुआ तो खलबली मच गई। नतीजा यह हुआ कि अपंजीकृत, जर्जर व नियम विरुद्ध तैयार हुए ई रिक्शा या तो खड़े हो गए या फिर उन्होंने रास्ता बदल दिया। अब जब अभियान समाप्त हो गया है तो यह ई रिक्शा फिर सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं। हापुड़ अड्डा, जेलचुंगी, तेजगढ़ी, भूमिया का पुल, जलीकोठी आदि चौराहों पर ...