सिद्धार्थ, जून 22 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील सभागार में संचारी रोग अभियान की सफलता के लिए शनिवार को तहसील टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें एसडीएम संजीव दीक्षित ने अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की। वहीं संचारी रोग व दस्तक नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के संबंध में सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम शासन की मंशानुरूप चलाया जाना है। इसमें ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचारी अभियान के तहत साफ-सफाई, जलभराव दूर करने, मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव, नालियों की सफाई व तत्काल कूड़ा निस्तारण किया जाए ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ...