दुमका, मई 9 -- दुमका। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा झारखंड सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ओर अंगीभूत महाविद्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान के संचालन एवं जागरुकता हेतु 13 नोडल अधिकारी को नामित किया गया है। विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ धनंजय कुमार मिश्र को विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी अपने अपने महाविद्यालयोंं में सदस्यों के साथ मिलकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा समय समय पर निर्देशित दिशा निदेशों का अनुपालन करेंगे। नशा मुक्त भारत अभियान को व्यापक रुप से उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...