बरेली, दिसम्बर 21 -- थाने से लेकर विभिन्न पेशी तक लंबित मुकदमों के निस्तारण के लिए एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 2314 मुकदमों की विवेचना पूरी कर उनमें चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट लगाई गई है। अभियान के दौरान सर्वाधिक 1395 मामलों का निस्तारण उत्तरी, 595 नगर और 324 का दक्षिणी क्षेत्र में निस्तारण हुआ। इनमें से सर्किलवार कार्रवाई में बहेड़ी में 867, हाईवे में 406 और नगर के तृतीय में 280 मामलों का निस्तारण हुआ। थानावार कार्रवाई में बहेड़ी ने 510, भोजीपुरा ने 188, शेरगढ़ ने 170, देवरनिया ने 148, बारादरी ने 147, इज्जतनगर ने 127 और फतेहगंज पश्चिमी ने 120 मामलों का निस्तारण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...