चंदौली, जुलाई 30 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया थाना क्षेत्र के सैदूपुर बाजार में बीते सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोककर कड़ी चेतावनी दी। वही यातायात नियमों के उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई की बात कहीं। इस क्रम में अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी-ठेला संचालकों को चेताया। कहा सड़क किनारे ठेले और रेहड़ियों को तत्काल हटाया जाय। ताकि जाम की समस्या न होने पाये। दोबारा ऐसी स्थिति होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण न केवल जाम की स्थिति बनती है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि यह अभियान जनहित में चलाया जा रहा है और लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। उ...