अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने 108 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना कुमारगंज में 19, खण्डासा में आठ, इनायतनगर पांच, महाराजगंज तीन, रौनाही 13, गोसाईगंज एक, रुदौली एक, पटरंगा पांच, मवई छह, बाबा बाजार आठ, बीकापुर 20, हैदरगंज नौ, तारुन 10 शामिल है। -- -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...