मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में नामांकन अभियान के दौरान 84,778 बच्चों का स्कूलों में नया नामांकन हुआ है। विभिन्न प्रखंडों से मिली रिपोर्ट में यह संख्या सामने आई है। अभियान के दौरान पहली से नौवीं के बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया है। सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि ई-शिक्षा कोष पर इन बच्चों का डाटा अपलोड करेंगे। तीन दिन का समय इसके लिए दिया गया है। डीईओ ने बीईओ को जिम्मा दिया है कि स्कूलवार बच्चों का डाटा अपलोड करेंगे। नामांकन अभियान के दौरान पहली कक्षा में नए नामांकन के साथ ही बाकी कक्षाओं में स्कूल से बाहर के बच्चों का सर्वेक्षण कर दाखिला कराना था। कक्षा एक में लगभग 58 हजार बच्चों का नामांकन जिले में हुआ है। अन्य कक्षाओं में स्कूल से बाहर के बच्चों को जोड़ने की संख्या हर प्रखंड में एक से डेढ़ हजार के लगभग है...