बांका, दिसम्बर 10 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की गई।कार्यक्रम का उद्घाटन बाराहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० श्याम सुंदर दास ने फीता काटकर किया।मौके पर पीरामल स्वास्थ्य की जिला प्रतिनिधि दीपांशी निगम,गांधी फेलो चंद्रमा,स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार,डॉ० अंकित आनंद, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० फिरोज़ अहमद,सीएचओ,जीएनएम एवं एएनएम मौजूद रहे।अभियान के तहत कुल 60 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।स्वास्थ्य टीम ने महिलाओं की जरूरी मेडिकल जांच के साथ पोषण,टीकाकरण और सुरक्षित प्रसव संबंधी जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...