रायबरेली, नवम्बर 5 -- रायबरेली। संवाददाता। बुधवार को परिवहन विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बसों के साथ अन्य वाहनों की जांच की गई है। इस दौरान एक बस समेत कुल सात वाहनों को सीज किया गया है। कार्तिक पूर्णिमा में जा रहे तीन सवारी वाले वाहनों का चालान किया गया है। इस दौरान बगैर सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चला रहे 14 वाहनों का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...