पाकुड़, फरवरी 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर हरिणडंगा पूर्वी मध्य विद्यालय समेत अन्य विद्यालय में आउटरीच कार्यक्रम के तहत कानूनी जानकारी दी गयी। इस दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली, अमूल्य रत्न रविदास एजारूल शेख ने बाल विवाह, साइबर अपराध , सड़क सुरक्षा, डायन प्रथा से संबंधित जागरूक दिया। वहीं अन्य प्रखंडों में पीएलवी जयंती कुमारी, चन्दन रविदास ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता पर विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...