गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर के बलरामपुर सभागार में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने छात्रों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को नशाखोरी से बचना चाहिए। कहा कि नशा के दुष्प्रभाव से केवल हम नहीं हमारा संपूर्ण परिवार भी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होता है। इस अवसर पर क्रीड़ाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र, अच्छे लाल, अरविंद कुमार सिंह,पवन गुप्ता तथा विनय कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...