गोपालगंज, अगस्त 11 -- फुलवरिया। अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर फुलवरिया में महाराजस्व अभियान के सफल संचालन के लिए अंचल स्तरीय 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह निर्णय सोमवार को आयोजित भूमि राजस्व संबंधी बैठक में लिया गया। गठित समिति में सीओ बीरबल वरुण कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी, बीपीआरओ सुमि प्रिया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शोभा कुमारी, बीसीओ उदय कुमार यादव, एमओ श्रीनिवास शर्मा, बीडब्लूओ अरविंद कुमार सिंह, विशेष भूमि सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनू कुमार, तकनीकी प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, कृषि समन्वयक ओम प्रकाश यादव और नवेंदु कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...