मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। मलेरिया विभाग की ओर से डेंगू और संक्रामक रोगों को लेकर हाईरिस्क गांवों की सूची जारी करने के बाद सफाईकर्मियों की धुकधुकी बढ़ गई। शनिवार से गांवों में सफाई का विशेष अभियान शुरू कर दिया गया। 137 टीमें गांवों में उतार दी गईं। जबकि, गंदगी और जलभराव से 212 गांव जूझ रहे हैं। शनिवार को मूंढापांडे क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई। जबकि गांवों के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और जिला अस्पताल में तेज बुखार और डायरिया के मरीजों के आने का क्रम तेज हो गया है। उधर, मलेरिया विभाग ने जनपद के 212 गांवों को संक्रामक रोगों के मामले में हाईरिस्क जोन में शामिल कर दिया है। गांवों की सूची जारी होने के बाद से जिला मुख्यालय से ब्लॉकों तक खलबली मच गई है। हाई रिस्क गांवों की सफाई के लिए आसपास के सफाई कर्मचारियों को टीम में ...