नवादा, अगस्त 28 -- नवादा। शराब की तस्करी, बिक्री व निर्माण पर रोक को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में नवादा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर जिले के अलग-अलग जगहों पर की गयी छापेमारी में 78 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके से एक बाइक भी बरामद की गयी। घटना बुधवार की है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने रूपौ थाना क्षेत्र के कनौलिया में छापेमारी कर 38 लीटर शराब बरामद किया। मौके से एक बाइक जब्त कर ली गयी। वहीं हिसुआ पुलिस ने गया-नवादा रोड में छापेमारी कर 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया। दोनों ही मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले में आरोपितों की पहचान कर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। हिप्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...