कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- जिले के सभी थानों व चौकियों में रविवार को विशेष सफाई अभियान चला। अचानक प्रभारी, दरोगा व सिपाहियों के हाथ में झाडू देख लोग चौंक गए। घंटों साफ सफाई हुई। एसपी राजेश कुमार ने शनिवार की रात सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि रविवार की सुबह थाना व चौकी विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। अभियान की बाकायदा उन्होंने फोटो भी संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में डालने का निर्देश दिया था। एसपी का फरमान जारी होते ही रविवार की सुबह थानों का माहौल बदल गया। कार्यालय में रखे गए अभिलेखों को नए सिरे से दुरुस्त किया जाएगा। किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। जिसका परिणाम रहा कि कार्यालय की पुलिस कर्मियों ने सफाई की। अभिलेखों को झाड़ पोंछकर क्रमवार रखा गया। करारी, मंझनपुर, पश्मिशरीरा, सरायअकिल समेत सभी थानों व चौकियों में सफा...