बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर। एक माह तक चलने वाले मिशन शक्ति के तहत 1090 अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़क पर नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसी है। अभियान के पांच दिनों के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 67 जाति सूचक शब्द लिखें वाहन, 16 हूटर, 5 बत्ती लगे वाहन सहित 3231 वाहनों का चालान किया है। अभियान के दौरान 18 वाहनों को सीज किया गया। जिले में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1090 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पांच दिनों के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 48 वाहन ब्लैक फिल्म, 16 हूटर, 5 लाल बत्ती, 179 नंबर प्लेट, 67 वाहन जाति सूचक शब्द सहित अन्य धाराओं में कुल 3231 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा 18 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने सीज भी कर दिया। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चल...