सुल्तानपुर, जून 6 -- सुलतानपुर। शहर के चर्चित अधिशाषी अभियंता हत्याकांड में विवेचक सीओ शिवम मिश्र ने शुक्रवार को गवाही दी। बचाव पक्ष के वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि एससी - एसटी की विशेष जज संध्या चौधरी की कोर्ट में सीओ से जिरह 13 जून को होगी। कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में बीते साल 17 अगस्त को जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हत्या कर दी गई थी। मामले के आरोपी अमित कुमार शाह और प्रदीप राम जमानत नहीं मिल पाने से जेल में बन्द हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...