पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर पंचायत के निपनिया से पतरापाड़ा गांव जानेवाले पथ पर कपाट नाले में निर्माणाधीण पुल में अनियमितता की शिकायत पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता एतवारी मंडल व सहायक अभियंता विजय कुमार ने स्थल की जांच की। कार्यपालक अभियंता ने निर्माणाधीन पुल के समीप मौजूद संवेदक के कर्मियों को कार्य में सुधार का शख्त निर्देश दिया। पुल के कैप के लिए बांधे जा रहे आठ एमएम के छड़ को हटाकर दस एमएम का छड़ को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किए गए कार्य में जो अनियमितता थी उन्हें ठीक कराया जा रहा है। आगे होनेवाले कार्यों में भी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस पुल की प्राक्कलित राशि करीब 19 लाख रुपए है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सहायक अभियंता के बिना जांच के कोई कास्टिंग नहीं...