वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के संचालन में अभियंताओं की शिथिलता सामने आई है। मछोदरी और बेनियाबाग उपकेंद्रों पर अभियंता नदारत रहने से उपभोक्ताओं को भ्रम और असुविधा का सामना करना पड़ा। मछोदरी उपकेंद्र पर सुबह सभी अभियंता अनुपस्थित थे, केवल लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर ही योजना चला रहे थे। इसके चलते कई उपभोक्ताओं को बिना ओटीएस कराए लौटना पड़ा। अधिशासी अभियंता नवीन प्रजापति ने तुरंत एसडीओ मैदागिन को उपकेंद्र भेजा, जिन्होंने उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर समाधान किया। बेनियाबाग उपकेंद्र पर भी अवर अभियंता नहीं थे और जेई फिल्ड में होने के कारण कर्मचारी ही ओटीएस संचालन कर रहे थे। चौकाघाट डिविजन के सेनपुरा में आयोजित ओटीएस कैंप में भी कोई अभियंता मौजूद नहीं था, केवल चार कर्मचारी बैठे थे और दस्तावे...