पटना, सितम्बर 15 -- आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखने वाले अभियंता, 'भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के मौके पर सोमवार को विद्युत भवन के सभागार में अभियंता दिवस समारोह हुआ। इस अवसर पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में अभियंताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह के दौरान अभियंताओं ने डॉ. विश्वेश्वरैया के कार्यों को स्मरण करते हुए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और सतत शोध के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का संकल्प लिया। मौके पर एमडी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जहां वकीलों और बैरिस्टरों ने अहम भूमिका निभाई, वहीं स्वतंत्रता के पश्चात देश के नव-निर्माण में इंजीनियरों का योगदान अतुलनीय रहा। आज बिहार में विद्युत क्षेत्र में...