गोपालगंज, सितम्बर 16 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। सिपाया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज में सोमवार की देर शाम अभियंता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य अजय कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने अभियंता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से डॉ. विश्वेश्वरैया के प्रेरणादायक जीवन से सीख लेने की अपील की। इसके बाद संस्थान के प्राध्यापक डॉ. चंदन कुमार मिश्रा, राहुल कुमार, मंटू कुमार पंडित, अजय कुमार, सुधीर कुमार एवं निशिकांत श्रीवास्तव ने अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में डॉ. विश्वेश्वरैया के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पहले चरण...