बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन 100 पुरुष कर्मियों के हॉस्टल/बैरक तथा ट्रांजिट हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। इसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उप्र पुलिस आवास निगम लि. गोरखपुर कर रही है। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि कार्यदायी संस्था का कोई पर्यवेक्षणीय अभियंता/अधिकारी नहीं है तथा मौके पर पुलिस लाइन के आरआई व कार्यदायी संस्था के ठेकेदार उपस्थित रहे। डीएम ने संस्था का कोई अभियंता स्थल पर उपस्थित न रहने, गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने व विलम्ब से कार्य करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि इनके विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होंने देखा कि हॉस्टल/बैरक का निर्माण कार्य अंतिम स्तर पर है, प्रथम फ्लोर के बारजे की बाउंड्री नीची बनाई गई है, सेप्टिक टैंक बना है, विद...