पाकुड़, अप्रैल 29 -- पाकुड़। मनरेगा कर्मचारी संघ ने सोमवार को जिला इकाई द्वारा मनरेगा आयुक्त के नाम डीडीसी को पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष अजीत टुडू ने कहा कि शनिवार 26 अप्रैल को मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित श्याम दत्त शुक्ला का आकस्मिक निधन हो गया है। जिसके लिए समस्त मनरेगा परिवारों का शोकाकुल है। बतौर कर्मी सभी तरह की सुविधाओं से वंचित है। कर्मियों को विगत चार माह से पाकुड़ एवं अमरापाड़ा का एवं अन्य प्रखंडों का तीन माह से मानदेय का भुगतान भी नहीं मिला है। जिस कारण कर्मी परेशान है। पदस्थापित जिले भर के मनरेगा कर्मियों का शोकाकुल परिवार 29 अप्रैल को एक दिवसीय अवकाश में रहने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...