गोरखपुर, नवम्बर 21 -- गोरखपुर। प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अभियंताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव इं जीवेश नन्दन एवं मंडल सचिव इं योगेश यादव ने बताया कि अभियंता लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे, उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि ऊर्जा प्रबंधन विभिन्न माध्यमों से अभियंताओं का लगातार उत्पीड़न कर रहा है। वर्तमान चयन वर्ष में लगभग 5 महीने पूरे होने जा रहे हैं पर प्रबंधन द्वारा अकारण ही अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता के पद पर कोई प्रोन्नति नहीं की है। साथ ही उत्पादन निगम में 100 से अधिक अधिशासी अभियंता के रिक्त पद होने के बावजूद पिछले 4 साल से सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पद पर कोई भी पदोन्नति नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...