गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बुधवार को मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि पावर कारपोरेशन में बड़े पैमाने पर किए गए स्थानांतरण में पैसे के लेनदेन के आरोप की सीबीआई से उच्च स्तरीय जांच कराएं। कर्मियों ने बताया कि पॉवर कारपोरेशन में लगभग 1500 अभियंताओं को स्थानांतरित किया गया है। इतने ही जूनियर इंजीनियरों को स्थानांतरित किया गया है और कई हजार छोटे कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है। इनमें से अधिकांश स्थानांतरण बिना किसी नीति की किए गए हैं। कर्मियों ने स्थानांतरण में लेनदेन का आरोप लगाया और कहा कि स्थानांतरण के नाम पर उत्पीड़न के विरोध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर 19 जून से बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन सत्याग्...