पटना, अक्टूबर 13 -- सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स परिषद की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को अवर अभियंता संघ भवन में हुई। संघ के अध्यक्ष अर्जून प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव अशोक कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि कनीय अभियंताओं के सेवानिवृत्ति बाद भी करीब 40 फीसदी सदस्यों को सेवांत लाभ नहीं मिल सका है। विशेषकर जल संसाधन में अधिक मामले लंबित हैं। सरकार अभियंताओं की समस्याओं का निराकरण करे। बैठक को शंकर प्रसाद जायसवाल, दिनेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार पूर्वे, सिद्धेश्वर प्रसाद, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार और योगेन्द्र प्रसाद मेहता ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...