बदायूं, अप्रैल 30 -- एसडीओ बिल्सी के निलंबन व चार अवर अभियंताओं के गैर जनपदों में किए गए तबादलों के विरोध में बिजली अभियंताओं का अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दूसरे दिन मंगलवार को भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभियंताओं ने कहा कि जब तक एसडीओ का निलंबन रद नहीं होगा और गैर जनपदों में जिन अवर अभियंताओं के तबादले किए गए हैं, अगर उनका तबादला नहीं रोका गया तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अभियंताओं के इस धरना प्रदर्शन में शाहजहांपुर के अभियंताओं ने भी शामिल होकर एकतरफा कार्रवाई पर विरोध जताया। जेई संगठन के अध्यक्ष धर्मात्मा कुमार ने बताया बिल्सी में 10 अप्रैल को 250 व 450 केवीए के दो ट्रांसफार्मर व दातागंज ग्रामीण में 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर फुंक ग...