लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- छोटी काशी गोला स्पोर्ट्स सेपकटकरा एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के जिला महासचिव एवं पूर्व आईटीबीपी जवान तान सिंह ने बताया कि चिल्ड्रन एकेडमी गोला गोकर्णनाथ में कक्षा सातवीं में अध्ययनरत अभिमान कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप का चयन 21वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका सेपकटकरा चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह चैंपियनशिप 4 और 5 अक्टूबर को विद्या पब्लिक स्कूल, बड़ौत जिला बागपत में आयोजित होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 20 से 25 जिले भाग लेंगे। प्रतियोगिता में दो इवेंट रेगू इवेंट और कोड इवेंट खेले जाएंगे। जिला महासचिव तान सिंह ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लिए यह गर्व की बात है कि अभिमान कश्यप का चयन हुआ है।

हिंदी हि...