मैनपुरी, नवम्बर 30 -- ग्राम बिरतिया में आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा में आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी ने रासलीला का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि रास जीव और शिव के मिलन की कथा है, जो कामवृद्धि नहीं बल्कि काम पर विजय का संदेश देती है। कामदेव ने भगवान पर पूर्ण सामर्थ्य से आक्रमण किया, परंतु परास्त हो गया। रासलीला में काम अथवा शंका का भाव पाप माना जाता है। गोपी-गीत पर बोलते हुए कहा कि अभिमान आने पर भगवान दूर हो जाते हैं और विरह में भक्त पर विशेष अनुग्रह करते हैं। कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह तथा रासलीला में भगवान शंकर की उपस्थिति का भी वर्णन किया गया। कार्यक्रम में गोलू मिश्रा, रितिक मिश्रा, विशाल दुबे, श्याम, राम दुबे, दीपांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...