कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। डॉ. एएच रिजवी कॉलेज करारी में अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के 11वें दिन गुरुवार को दो मैच हुए। अपनी-अपनी टीम के लिए अभिमन्यु व मोहित ने शानदार प्रदर्शन कर मैन आफ द मैच रहे। दोनों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को पहला मैच कृषक इंटर कॉलेज हिनौता और रियाज इंटरमीडिएट कॉलेज उखैय्याखास के बीच खेला गया। रियाज इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कृषक इंटर कॉलेज हिनौता की टीम ने कुल 12 ओवर के मैच में खेलते हुए 8 ओवर 3 गेंद पर 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वही रियाज इंटर कॉलेज की टीम ने 4 ओवर 3 गेंद पर 52 रन बनाकर मैच जीत लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित को मिला। मोहित ने दो विकेट झटकने के साथ ही 31 रनों का योगदान भी अपनी टीम को दिया। दूसरा मै...