गढ़वा, जून 6 -- चिनिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय चिनिया के इंटर कला का परीक्षाफल बेहतर रहा। स्कूल के अभिमन्यु प्रसाद 428 अंक प्राप्त कर प्रखंड में टॉपर। उसके अलावा उसे जिला स्तर पर भी टॉप 10 में जगह मिली है। उसने छठा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रहे अनुराग गुप्ता को 414 अंक मिले। वहीं विकास कुमार 413 के साथ तीसरे स्थान पर रहा। राजू रंजन प्रजापति 398 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा। आयुष शर्मा 394 अंक के साथ पांचवां, नाजिया खातून 392 अंक के साथ छठा, ललू कोरवा 388 अंक के साथ सातवां, अमर प्रसाद अंक के साथ 384 आठवां, फिजा खातून 361 अंक के साथ नौवां और निर्मला कुमारी 361 अंक 10 स्थान प्राप्त किया। विद्यालय से कुल 323 छात्र-छात्राओं ने इंटर कला की परीक्षा दी थी। उसमें प्रथम श्रेणी से 80 छात्र-छात्राएं, द्वितीय श्रेणी से 2...